Tripura: त्रिपुरा के उनाकोटी में सांप्रदायिक हिंसा, 10 गिरफ्तार; तनाव के चलते प्रशासन ने इंटरनेट किया बंद
त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार को कुमारघाट उपखंड के सैदरपार इलाके में एक स्थानीय मंदिर के लिए चंदा वसूली को लेकर हिंसा भड़क गई थी। पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार राय ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी नई हिंसा की सूचना नहीं है। हालात देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट बंद किया संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों द्वारा पैदल गश्त की जा रही है। राय ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। राय के मुताबिक, झड़पों में चार पुलिसकर्मी और छह नागरिक घायल हुए। इस बीच, कांग्रेस विधायक दल के नेता बिराजित सिन्हा ने आरोप लगाया कि उन्हें हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने से रोका गया। विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने सरकार पर अल्पसंख्यक समुदाय की जान-माल की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी ने हिंसा की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की।
#IndiaNews #National #Tripura #CommunalTension #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 04:47 IST
Tripura: त्रिपुरा के उनाकोटी में सांप्रदायिक हिंसा, 10 गिरफ्तार; तनाव के चलते प्रशासन ने इंटरनेट किया बंद #IndiaNews #National #Tripura #CommunalTension #VaranasiLiveNews
