Triple Murder Case : भाई नहीं, कसाई है... जो इतनी बेरहमी से पिता, बहन और भांजी की हत्या

मेरा भाई नहीं वो कसाई है, इतनी बेरहमी से उसने पिता, बहन और भांजी की हत्या की है। उस पर भी गोली चलाकर जान से मारने का प्रयास किया है। ऐसे कसाई भाई को अजीवन कारावास होनी चाहिए। पुलिस-प्रशासन से भी मेरी मांग है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाया जाए। यह कहना था छोटे भाई मुकुंद कुमार पटेल का। मंगलवार शाम परिवार मोर्चरी पहुंचा, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम हाउस में शाम 5:30 बजे मुकुंद कुमार, उसके जीजा और समेत अन्य परिवार के लोग पहुंचे। डॉक्टरों की पैनल ने देर शाम तीनों शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान मुकुंद का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि घटना की रात भाई मुकेश के घर ससुराल से साढ़ू और गांव के कुछ लोग इकट्ठा हुआ थे। सभी नववर्ष के खुशी में घर में पार्टी कर रहे थे। पार्टी खत्म होने के बाद भाई पिता के पहुंचा और बहसबाजी के बाद उन्हें और बहन व भांजी को मौत घाट उतार दिया। मुकुंद ने बताया कि अगले दिन जब वह अपने काम से वापस घर लौट रहे थे उन पर भी मुकेश ने बिना कोई बात के हमला कर दिया था। गनीमत रही कि घटना में वह बाल-बाल बच गए। गोली सिर्फ गर्दन को छूती हुई निकल गई। पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार पिता, बहन और भांजी की हत्या के बाद मुकुंद को भी अपनी हत्या का डर सता रहा है। यही वजह है कि मुकुंद ने पुलिस से गुहार लगाकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। कहा कि एक परिवार के जब तीन लोगों की हत्या हो सकती है तो उसे भी किसी दिन जान से मारा जा सकता है। वहीं, मुकुंद कहा कि मुकेश को गांव के ही एक शख्स ने मुकेश को तमंंचा दिया था। पुलिस उक्त आरोपी भी कार्रवाई करे।

#CityStates #Prayagraj #TripleMurderInPrayagraj #PrayagrajNews #MauaimaThana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Triple Murder Case : भाई नहीं, कसाई है... जो इतनी बेरहमी से पिता, बहन और भांजी की हत्या #CityStates #Prayagraj #TripleMurderInPrayagraj #PrayagrajNews #MauaimaThana #VaranasiLiveNews