Kangra News: त्रिलोक बने युवा चतुर्थ श्रेणी महासंघ कांगड़ा के प्रधान
राज्य कार्यकारिणी की बैठक में महासंघ की समस्याओं पर हुआ मंथनसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। युवा चतुर्थ श्रेणी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को धर्मशाला में हुई। इसमें जिला कांगड़ा चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रधान कैप्टन डॉ. उदय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए अवगत करवाया और कहा कि संगठन में जुड़कर चलने से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहता है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें त्रिलोक कपूर को प्रधान नियुक्त किया गया। वरिष्ठ उप प्रधान प्यार चंद, महासचिव का जिम्मा रोहित शर्मा को दिया गया। वहीं, तुलसी दास को सह सचिव, कोषाध्यक्ष सुदामा को बनाया गया। साथ ही संगठन का वरिष्ठ सलाहकार सुरेश और विनोद कुमार को चुना गया। इस दौरान 19 खंडों में मनोनीत उपाध्यक्ष चयनित किए गए, जिसमें अंजना कुमारी, मेघराज, प्रदीप, पंकज, सुरेंद्र पाल, नंदन, सुनील कुमार, शांता सूद, इंदु बाला, जिला संगठन सचिव अजय कश्यप, परविंद्र, तरसेम को चुना गया।बैठक में कार्यकारिणी के राज्य अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव राजीव रमौल, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, मुख्य सलाहकार रमेश भारद्वाज उपाध्यक्ष रक्षा देवी, चमन भरमौरी, रविंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
#TrilokBecameTheHeadOfTheYouthFourthClassFederation #Kangra #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 16:54 IST
Kangra News: त्रिलोक बने युवा चतुर्थ श्रेणी महासंघ कांगड़ा के प्रधान #TrilokBecameTheHeadOfTheYouthFourthClassFederation #Kangra #VaranasiLiveNews
