Bihar: सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह?
मुजफ्फरजिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने छह सदस्यीय परिवार के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दर्दनाक वारदात में पिता समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की जान बच गई। मृतकों की पहचान अमरनाथ राम (36 वर्ष) और उनकी तीन बेटियों अनुराधा कुमारी (13 वर्ष), शिवानी कुमारी (11 वर्ष) और राधिका कुमारी (8 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमरनाथ राम ने पहले एक-एक कर बच्चों को अपनी मृत पत्नी की साड़ी से बनाए गए फंदे पर लटकाया और अंत में खुद फंदे से झूल गए। इस दौरान दो बच्चों का फंदा टूट गया, जिससे वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। रात के खाने के बाद बनाई गई आत्महत्या की योजना ग्रामीणों के अनुसार, घटना से पहले सभी ने रात का खाना खाया था। इसके बाद देर रात पिता ने आत्महत्या की योजना बनाई। छोटे बच्चों को घर में रखी एक ट्रंक पर चढ़ाकर फंदे में डाला गया। सुबह होने पर इस हृदयविदारक घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई, जिससे पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसर गया। कर्ज और आर्थिक तंगी बनी आत्महत्या की वजह ग्रामीणों ने बताया कि अमरनाथ राम लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से जूझ रहे थे। हालांकि, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा था। राशन कार्ड के जरिए 20 किलो राशन का आवंटन भी हो रहा था। लेकिन दो बच्चों का नाम अभी राशन कार्ड में जुड़ना बाकी था। पत्नी की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान और अवसाद में थे। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत डेढ़ साल पहले बीमारी के कारण हुई थी। अपेंडिक्स फटने के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद घर चलाने के लिए अमरनाथ राम ने कर्ज लिया था, जिसे लेकर वह लगातार तनाव में रहते थे। हाल के दिनों में कर्ज देने वालों द्वारा पैसे की मांग किए जाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई थी। ये भी पढ़ें-Bihar News: राजद विधायक और सहयोगी पर करोड़ों की रंगदारी मांगने की FIR, संवेदक ने मांगी सुरक्षा पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम जारी घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। इस संबंध में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि एक परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसमें चार की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की जान बच गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurNews #SakraPoliceStation #FamilySuicideAttempt #MassSuicideBihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 08:20 IST
Bihar: सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह? #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurNews #SakraPoliceStation #FamilySuicideAttempt #MassSuicideBihar #VaranasiLiveNews
