Marang Buru: आदिवासी सेंगेल अभियान का दावा, पारसनाथ हिल्स को मुक्त कराने के लिए पांच राज्यों में प्रदर्शन

जनजातीय संगठन आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) ने बुधवार को घोषणा की कि वह 17 जनवरी को पांच राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेगा और मारंग बुरु (सर्वोच्च देवता) पारसनाथ हिल्स को जैनियों से मुक्त कराएगा। संगठन ने कहा कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और बिहार के 50 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।भाजपा के पूर्व सांसद और एएसए अध्यक्ष सलखन मुर्मू ने कहा, परसनाथ हिल्स आदिवासियों के लिए भगवान हैं, लेकिन जैनियों द्वारा हड़प लिया गया है।कई अन्य आदिवासी निकायों ने भी दावा किया है कि पारसनाथ हिल्स आदिवासियों के लिए भगवान हैं।

#CityStates #Jharkhand #ParasnathHills #Jains #Ranchi #AdivasiSengelAbhiyan #Asa #MarangBuru #SupremeDeity #WestBengal #Assam #Odisha #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 04:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Marang Buru: आदिवासी सेंगेल अभियान का दावा, पारसनाथ हिल्स को मुक्त कराने के लिए पांच राज्यों में प्रदर्शन #CityStates #Jharkhand #ParasnathHills #Jains #Ranchi #AdivasiSengelAbhiyan #Asa #MarangBuru #SupremeDeity #WestBengal #Assam #Odisha #VaranasiLiveNews