Kota: हाड़ौती में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल मार्ट अच्छा संकेत, डिप्टी CM दीया कुमारी ने जताई खुशी
हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 3 दिवसीय कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत अधिवेशन के दूसरे दिन प्रदेश की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कोटा पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को रेखांकित किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश-विदेश के सैलानी जो जयपुर, जोधपुर घूमने जाते हैं वह कोटा और हाड़ौती में भी आएं और यहां के पर्यटन स्थलों को देखें। यहां पर वन्य जीव अभ्यारण, ऐतिहासिक किले, चंबल सफारी, कोटा की प्रसिद्ध साड़िया जैसे आकर्षण मौजूद हैं। यहां पर और अधिक विकास करने के भी प्रयास किया जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुझे यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने जिस तरह से तीन दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत की है। यह हाड़ौती का पहला ऐसा अधिवेशन है जहां पर इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। दीया कुमारी ने सिटी पार्क में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस प्रदर्शनी में होटल टूरिस्ट के अलावा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी लगाई है। दीया कुमारी ने कहा कि जिस तरह कोटा में ट्रैवलमार्ट हो रहा है मुझे लगता है यह अच्छे संकेत है कि यहां पर टूरिज्म और बढ़ेगा। यह भी पढ़ें-अरावली:एक-तिहाई हिस्सा पारिस्थितिक खतरे में, स्वतंत्र अध्ययन ने दी केंद्र के 0.19 फीसद के दावे को चुनौती दीया कुमारी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कोटा में नया एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिसका काम भी शुरू हो चुका है। एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पर टूरिस्ट आने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। जो हाड़ौती पर्यटकों से छूट गया था, अब वह हाड़ौती भी पर्यटकों की लिस्ट में शामिल होगा। इससे यहां पर विकास और रोजगार के नए आयाम भी स्थापित होंगे। मुझे लगता है कि आगे आने वाले समय में एक नए डेस्टिनेशन के रूप में कोटा और हाड़ौती डेवलप हो रहा है। राजस्थान सरकार की यही प्राथमिकता है कि प्रदेश में नए डेस्टिनेशन को डेवलप किया जाए। ऐसे में इस तरह के आयोजनों से ही यह सभी संभव हो पाएगा।
#CityStates #Kota #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:07 IST
Kota: हाड़ौती में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल मार्ट अच्छा संकेत, डिप्टी CM दीया कुमारी ने जताई खुशी #CityStates #Kota #Rajasthan #VaranasiLiveNews
