Varanasi: ट्रांसपोर्टर की मौत...दो माह बाद हुआ क्राइम सीन रिक्रिएशन, आठ मंजिल से नीचे फेंका पुतला; जानें मामला
Varanasi Crime: मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा के माई टेबल में बाउंसरों के विवाद के बाद आठवीं मंजिल से गिरकर मृत ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह (30) मामले में दो महीने बाद बुधवार की सुबह रामनगर फॉरेंसिक टीम और सिगरा पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएशन किया। आठवीं मंजिल से पुतला गिराकर क्राइम सीन देखा गया। कई साक्ष्य और अन्य जानकारियां एकत्र की गई। सिगरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा परीक्षण के दौरान लोग भी सकते में रहे। बिहार के मधेपुरा का मूल निवासी सूरज सिंह पिशाचमोचन स्थित रमाकांत नगर काॅलोनी में रहता था और रामकटोरा पर सूरज का विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट था। एक नवंबर की रात अपने दोस्त बबलू शाह के साथ सूरज सिंह मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा के 5वीं मंजिल के माई टेबल बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी के लिए गया था। इस बीच डीजे फ्लोर पर डांस को लेकर एक परिवार की महिला से विवाद के बाद बाउंसरों ने सूरज को बाहर कर दिया था। इसके बाद रात 1 बजे के बाद आठवीं मंजिल की बालकनी से सूरज सिंह की नीचे गिरने से मौत हो गई थी। भाई बादल सिंह ने सिगरा थाने में रेस्टोरेंट के प्रबंधकों, बाउंसरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप लगाया कि खाने पीने के विवाद में सूरज की बाउसंरों ने पिटाई की और फिर आठवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। दो माह बाद क्राइम सीन रिक्रिएशन के तहत फॉरेंसिक टीम और सिगरा पुलिस ने जांच की। सूरज का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर आठवीं मंजिल से नीचे बी-ब्लाक में गिराया गया। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि एफएसएल की टीम ने क्राइम सीन रिक्रिएशन किया।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 22:25 IST
Varanasi: ट्रांसपोर्टर की मौत...दो माह बाद हुआ क्राइम सीन रिक्रिएशन, आठ मंजिल से नीचे फेंका पुतला; जानें मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
