UP: लाठी-डंडे मारकर तोड़े हाथ-पैर, दो घंटे तक तड़पता रहा ट्रांसपोर्टर...इसलिए खौफनाक तरीके से किया गया कत्ल

आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर निवासी ट्रांसपोर्टर बालमुकुंद की हत्या में आरोपी पिंटू को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। उसे जेल भेज दिया गया। तीन आरोपी गजेंद्र सिंह, उसके दोनों बेटे घर से भाग गए हैं। उनकी तलाश में चार टीमें लगी हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में पता चला कि बालमुकुंद को पहले लाठी-डंडे से बर्बरता से पीटा गया था। इससे उनके एक हाथ-एक पैर की हडि्डयां टूट गईं। इसके बाद नारखी में ले जाकर फेंक दिया गया था। सीओ सिटी प्रवीण तिवारी ने बताया कि आरोपी पिंटू सिंह निवासी ककरऊ कोठी, थाना उत्तर को सोमवार सुबह 11.38 बजे नगला पान सहाय स्थित शनिदेव मंदिर के पास से इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने गिरफ्तार किया। वह हत्याकांड के बाद भागने की फिराक में था। उसने पूछताछ में बताया कि उसके भाई ठा. गजेंद्र सिंह निवासी ककरऊ कोठी, थाना उत्तर और बालमुकंद दुबे (45) निवासी महावीर नगर, ट्रांस यमुना कॉलोनी के बीच 30 साल से ट्रांसपोर्ट कारोबार में साझेदारी थी। साझेदारी में ही चार कैंटर फर्म के नाम पर खरीदी गईं थीं। हाथीघाट और फिरोजाबाद के जैन मंदिर के पास कार्यालय खोला गया था। जैन मंदिर वाले कार्यालय की जमीन भी साझेदारी की है।

#CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurderCase #TransporterBalMukundKilled #PartnershipDispute #BrutalBeating #BodyDumpedInNarkhi #OneArrested #ThreeAbsconding #आगराहत्याकांड #ट्रांसपोर्टरबालमुकुंदहत्या #साझेदारविवाद #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: लाठी-डंडे मारकर तोड़े हाथ-पैर, दो घंटे तक तड़पता रहा ट्रांसपोर्टर...इसलिए खौफनाक तरीके से किया गया कत्ल #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurderCase #TransporterBalMukundKilled #PartnershipDispute #BrutalBeating #BodyDumpedInNarkhi #OneArrested #ThreeAbsconding #आगराहत्याकांड #ट्रांसपोर्टरबालमुकुंदहत्या #साझेदारविवाद #VaranasiLiveNews