Kangra News: कांगड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में दो नए रूट शुरू करेगा परिवहन निगम

नववर्ष पर गगल से कांगड़ा के लिए वाया पैहग, सहौड़ा और गाहलियां से चलेंगी बसेंसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नववर्ष पर कांगड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नए रूट शुरू करेगा। निगम के दो नए रूट शुरू होने से ग्रामीणों के साथ विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी। शुरू किए जाने वाले नए रूटों में गगल से कांगड़ा वाया पैहग, सहौड़ा और जमानाबाद शामिल हैं। इसके अलावा एचआरटीसी की ओर से दूसरा रूट कांगड़ा से गाहलियां के लिए शुरू किए जाने की योजना है। गाहलियां क्षेत्र में मौजूदा समय में नाममात्र बसें समयानुसार जाती हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को कांगड़ा आने के लिए पहले 5 से 6 किलोमीटर पैदल दौलतपुर आना पड़ता है, उसके बाद कांगड़ा के लिए बस लेनी पड़ती है। इससे लोगों के समय और पैसे दोनों की ही बर्बादी होती है। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि नववर्ष पर निगम की ओर से दो नए रूट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू किए जाएंगे। निगम की ओर से जिन नए रूटों पर ये बसें चलाई जानी हैं, वहां पर निगम की बसें न के बराबर हैं।

#TransportCorporationWillStartTwoNewRoutesInRuralAreasOfKangra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कांगड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में दो नए रूट शुरू करेगा परिवहन निगम #TransportCorporationWillStartTwoNewRoutesInRuralAreasOfKangra #VaranasiLiveNews