Panipat News: ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनें देरी से पहुंचीं
पानीपत। सर्दियों के कारण यात्रियों को कई घटे तक ट्रेनों का स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। शनिवार को ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनें देरी से आई। यात्री संगीता और रमेश ने बताया कि उनकी ट्रेन दो घंटे की देरी से आ रही है। ये ट्रेनें आई देरी से : ऊंचाहार एक्सप्रेस सात घंटे, झेलम एक्सप्रेस चार घंटे और नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। जम्मू मेल डेढ़ घंटा, शान ए पंजाब एक घंटा और हीराकुंड एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से आई। सचखंड एक्सप्रेस पौने चार घंटे, फिरोजपुर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सवा एक घंटा और कालका शताब्दी एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। बीकानेर एक्सप्रेस 38 मिनट, मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस 34 मिनट और आम्रपाली एक्सप्रेस साढे तीन घंटे की देरी से आई। जम्मू तवी एक्सप्रेस 1:20 घंटे, दिल्ली पानीपत एमईएमयू सवा एक घंटा और फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से आई। नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू ढाई घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस सवा दो घंटे और मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे और स्वराज एक्सप्रेस सवा दो घंटे देेरी से पहुंची। संवाद
#TrainsIncludingUnchaharExpressArrivedLate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:57 IST
Panipat News: ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनें देरी से पहुंचीं #TrainsIncludingUnchaharExpressArrivedLate #VaranasiLiveNews
