Karnal News: बच्चों को उनकी रुचि के आधार पर पढ़ाने का दिया प्रशिक्षण

करनाल। निपुण हरियाणा मिशन के तहत पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला चल रही है। इसमें रविवार को भी प्राथमिक कक्षाओं में ही बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि एवं उनके सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई। कार्यशाला में करनाल, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर और करनाल जिले से लगभग 200 परीक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी नीलोखेड़ी धर्मपाल की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां आए हुए एबीआरसी व बीआरपी को 12 मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण दे रहे हैं। ये सभी एबीआरसी और बीआरसी, रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने-अपने ब्लॉक में जाकर प्राइमरी अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे और उन्हें निपुण मिशन से जुड़ी बारीकियां से अवगत कराएंगे। वह बताएंगे किस तरह से हम प्राथमिक कक्षाओं में ही बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि और उनके सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। बच्चे विषय को समझ सके। उनका सर्वांगीण विकास हो सके। वह एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। बताया गया कि निपुण मिशन हरियाणा के सभी प्राथमिक विद्यालयों में लागू कराया जा रहा है।

#TrainingGivenToTeachChildrenBasedOnTheirInterests #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: बच्चों को उनकी रुचि के आधार पर पढ़ाने का दिया प्रशिक्षण #TrainingGivenToTeachChildrenBasedOnTheirInterests #VaranasiLiveNews