Lucknow News: ट्रेनों का सफर हुआ महंगा, मुंबई के टिकट 30 रुपये तक महंगे

एमएसटी की दरों में नहीं हुआ कोई परिवर्तनलखनऊ। रेलवे ने शुक्रवार से ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों का किराया 30 रुपये तक एवं दिल्ली जाने वाली गाड़ियों किराया 10 रुपये तक महंगा हो गया है। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए मासिक सीजनल टिकट(एमएसटी) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।पिछले रविवार को रेलवे प्रशासन की ओर से किराए में वृद्घि की घोषणा की गई थी। अधिकारियों के अनुसार साधारण श्रेणी में 215 किमी दूरी तक कोई किराया नहीं बढ़ाया गया। 215 किमी से अधिक दूरी पर एक पैसा प्रतिकिमी, मेल-एक्स्प्रेस नॉन एसी तथा एसी बोगियों में दो पैसे प्रतिकिमी की वृद्घि की गई है। इसके चलते शुक्रवार को बुक होने वाले टिकट बढ़ी हुई दरों पर बुक हुए हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अधिकतम किराया दस रुपये, मुंबई का 30 रुपये तक, जम्मूतवी का 25 रुपये व चंडीगढ़ का 13 रुपये तक बढ़ गया है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल की फर्स्ट एसी, सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी व स्लीपर के टिकट नई दरों 1980, 1190, 855, 795 व 340 रुपये में बुक हुए। शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट 2176 रुपये व 1416 रुपये में बुक हुए। ऐसे ही लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्स्प्रेस की फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी व स्लीपर का किराया बढ़कर 4105 रुपये, 2444 रुपये, 1724 रुपये व 679 रुपये हो गया है। लखनऊ से चंडीगढ़ का किराया फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी व स्लीपर में बढ़कर 2493 रुपये, 1503 रुपये, 1073 रुपये एवं 418 रुपये हो जाएगा। लखनऊ से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस का किराया फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी व स्लीपर में बढ़कर 3230 रुपये, 1930 रुपये, 1375 रुपये एवं 540 रुपये हो गया है।

#Lko #Train #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko train



Lucknow News: ट्रेनों का सफर हुआ महंगा, मुंबई के टिकट 30 रुपये तक महंगे #Lko #Train #VaranasiLiveNews