Bihar News: समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर तेल टैंकर का एक्सल टूटने से पलटी वैगन, रोसड़ा घाट स्टेशन पर मचा हड़कंप

समस्तीपुर–खगड़िया रेलखंड के रोसड़ा घाट स्टेशन पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। तेल से लोडेड एक टैंकर वैगन का चक्का बदलने के दौरान उसका एक्सल अचानक टूट गया, जिससे पूरी वैगन पलट गई। घटना के बाद स्टेशन क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। चक्का बदलने के दौरान हुआ हादसा सोमवार की शाम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम होने के कारण रेलवे कर्मियों की टीम वैगन का चक्का बदलने के लिए मौके पर पहुंची थी। क्रेन की सहायता से लोडेड टैंकर को उठाया जा रहा था, तभी अचानक एक्सल टूट गया। इसके चलते टैंकर वैगन पलट गई और रेलवे लाइन का एक हिस्सा करीब तीन से चार फीट तक ऊपर उठ गया। डीआरएम ने दी घटना की जानकारी समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि संबंधित तेल टैंकर नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे से नारायणपुर अनंत स्टेशन की ओर जा रही थी। रास्ते में उस बोगी का चक्का जाम हो गया था, जिसके कारण उसे रोसड़ा स्टेशन पर रोका गया। शाम में एआरटी की टीम खराब चक्के को बदलने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान एक्सल टूटने से यह स्थिति उत्पन्न हुई। रेल परिचालन वैकल्पिक मार्ग से जारी घटना के बावजूद रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित नहीं हुआ। प्लेटफॉर्म के दोनों ओर की साइड लाइनों से ट्रेनों का परिचालन जारी रखा गया। सूचना मिलते ही करीब 100 से अधिक रेलवे कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बहाली कार्य शुरू किया गया। यह भी पढ़ें-Bihar News:नाले से आ रहा पीने का पानी, लोगों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा; निगम की लापरवाही पड़ सकती है भारी तेल टैंकर में भरा था 64 हजार लीटर डीजल रेलवे अधिकारियों के अनुसार, टैंकर में 64 हजार लीटर हाई स्पीड डीजल भरा हुआ था। एहतियात के तौर पर 29 अन्य टैंकरों को सुबह ही सुरक्षित रूप से अलग कर नारायणपुर भेज दिया गया। आशंका जताई गई कि यदि टैंकर पूरी तरह स्टेशन क्षेत्र में पलट जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। डीआरएम ने स्पष्ट किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्रेन की मदद से पलटी वैगन को सीधा करने और ट्रैक को पूरी तरह बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

#CityStates #Bihar #Darbhanga #SamastipurNews #BiharNews #DarbhangaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 08:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर तेल टैंकर का एक्सल टूटने से पलटी वैगन, रोसड़ा घाट स्टेशन पर मचा हड़कंप #CityStates #Bihar #Darbhanga #SamastipurNews #BiharNews #DarbhangaNews #VaranasiLiveNews