Una News: जिला मुख्यालय में लगातार बाधित रहा यातायात
संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। जिला मुख्यालय में शनिवार को दोपहर के समय यातायात जाम लगा रहा। ऐसे में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार एनएच विंग ऊना की तरफ से जिला मुख्यालय में जगह-जगह पर सफेद रंग की मार्किंग करने का कार्य चल हुआ है। सड़क पर क्षतिग्रस्त टारिंग के बाद मार्किंग करने का कार्य किया जा रहा। ऐसे में एनएच की एक लेन कई जगह बाधित रही और रुक-रुककर जाम लगता रहा। वाहनों की लंबी कतार होने के चलते वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान रेड लाइट चौक से लेकर मिनी सचिवालय चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। एनएच विंग ऊना के एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि सफेद मार्किंग को लेकर नेशनल हाईवे पर काम चला हुआ है। इसके चलते जाम की स्थिति बनी है। इस कार्य को शनिवार को पूरा कर लिया गया है। अब सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही जारी होगी।
#TrafficRemainedDisruptedInTheDistrictHeadquarters #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:54 IST
Una News: जिला मुख्यालय में लगातार बाधित रहा यातायात #TrafficRemainedDisruptedInTheDistrictHeadquarters #VaranasiLiveNews
