Bareilly News: नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली में नए साल पर बुधवार सुबह आठ बजे से बृहस्पतिवार रात दो बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि डायवर्जन एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों पर लागू नहीं होगा। प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती इंस्पेक्टर सीबीगंज झुमका तिराहे पर, इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिलवा, विलय धाम, लालपुर गांव कट पर, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर नवदिया झादा, रजऊ परसपुर तिराहा की जिम्मेदारी संभालेंगे। थाना प्रभारी कैंट बुखारा मोड़ पर, थाना प्रभारी सुभाषनगर रामगंगा तिराहे पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर भारी वाहनों का निर्धारित समय अवधि में शहर में प्रवेश करने से रोकेंगे। इस तरह बदली रहेगी यातायात व्यवस्था बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाइपास होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। बदायूं से शाहजहांपुर, लखनऊ व पीलीभीत आने वाले वाहनों को देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़ा बाइपास से पास किया जाएगा। लखनऊ, शाहजहांपुर की ओर से बदायूं जाने वाले वाहनों को फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए गुजारा जाएगा। पीलीभीत, नैनीताल की ओर से बदायूं जाने वाले वाहनों को बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए पास किया जाएगा। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए जा सकेंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर की ओर से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद के लिए जाने वाले वाहन फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाइपास, विलयधाम, झुमका तिराहा होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

#CityStates #Bareilly #TrafficPolice #NewYearCelebration #TrafficAdvisory #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री #CityStates #Bareilly #TrafficPolice #NewYearCelebration #TrafficAdvisory #VaranasiLiveNews