Chamba News: चुवाड़ी में ट्रैफिक जाम बना मुसीबत, दिनभर रेंगते रहे वाहन
चुवाड़ी (चंबा)। दिन : शनिवार, समय : सुबह 9 बजे। स्थान : चुवाड़ी बाजार। बाजार में ट्रैफिक जाम देखने को मिला। सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वाहन दिनभर रेंगते रहे। जिससे कॉलेज विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और अस्पताल जाने वालों को अधिक परेशानी हुई। हैरानी की बात तो वहां यह थी कि ट्रैफिक लाइट जलने के बावजूद निगरानी कैमरे न होने से नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। नतीजा दिनभर जाम की स्थिति बनी। हर दस मिनट बाद जाम लग रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को होती है। बैंक, अस्पताल और बाजार की ओर जाने वाले रास्तों पर छोटे सा फासला तय करने में भी 30–40 मिनट तक लग रहे हैं। गलत पार्किंग, ओवरटेकिंग और सिग्नल तोड़ने की समस्या आम हो है। बैंक के पास और चुवाड़ी बाजार में दोनों जगह पर करीब साढे़ तीन लाख की ट्रैफिक लाइटें लगी हैं। ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती और कैमरों की कमी के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि ग्राहक जाम के डर से बाजार आने से बच रहे हैं। -कर्म चंद, स्थानीय निवासीमेरे बच्चे रोज स्कूल देर से पहुंचते हैं। जाम में बसें फंसी रहती हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। अभी तो स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं मगर हालात हर दिन ऐसे ही होते हैं। -राकेश कुमार, स्थानीय निवासीग्राहक जाम से परेशान होकर वापस लौट जाते हैं। कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है। ट्रैफिक लाइट जलती है लेकिन कई वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। -उत्तम कौशल, स्थानीय निवासीचुवाड़ी अस्पताल तक पहुंचने में बहुत देर हो जाती है। इमरजेंसी में यह हालात जानलेवा साबित हो सकते हैं। कैमरे और सख्ती न होने से लोग नियम नहीं मानते। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। -बृजलाल शर्मा, स्थानीय निवासीरिंपी ठाकुर।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:48 IST
Chamba News: चुवाड़ी में ट्रैफिक जाम बना मुसीबत, दिनभर रेंगते रहे वाहन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
