जाएं तो जाएं कहां: अलीगढ़ शहर में है जाम का झाम, रोजाना फंस रहे ढाई लाख लोग, वैकल्पिक रास्ते भी बंद

आप रामघाट रोड के रास्ते क्वार्सी चौराहे की तरफ जा रहे हैं, तो जरा रुकिए, अपनी गाड़ी के साथ अपना धैर्य भी साथ लेकर चलें। यहां पर दो किलोमीटर के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छह जगह चल रहे बड़े निर्माण कार्यों के चलते प्रतिदिन गुजरने वाले ढाई लाख लोग रोजाना जाम के चक्रव्यूह में फंस रहे हैं। उनके लिए वैकल्पिक रास्ते भी बंद हैं। अभी दो महीने तक यहां यही स्थिति रहने वाली है। निर्माण के चलते रास्ते बंद कर दिए हैं। गलियों के मुहाने भी ब्लॉक कर दिए हैं। यहां चल रहे निर्माण के चलते वायु गुणवत्ता भी बहुत खराब हो गई है। शुक्रवार को भी एक्यूआई 674 पर पहुंच गया जो बेहद खतरनाक स्तर है। क्या कहते हैं जाम में फंसने वाले एक साथ सारे रास्तों को ब्लॉक कर देना दूरदर्शिता नहीं। योजना का अभाव है। आम आदमी का समय, पेट्रोल और मानसिक स्वास्थ्य, तीनों ही बर्बाद हो रहे हैं। - जितेंद्र शर्मा, कयामपुर सड़कों का निर्माण भी कछुआ गति से हो रहा है। मैरिस रोड से केला नगर रोड पिछले डेढ़ वर्ष से बन रही है। अभी चार महीने और लगने की बात कह रहे हैं। - डॉ. अमृता सिन्हा, मानसरोवर सड़क बन रही है ऐसा लग नहीं रहा। लग रहा है लोगों को घर में कैद करने की साजिश है। दो महीने क्या उड़कर ऑफिस जाएंगे- मो. अरशद, एकता नगर बिना किसी वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था किए निर्माण शुरू कर दिया गया है। ऐसे में दोदपुर-केलानगर रोड का शिलान्यास कर दिया। रेंग रहे यातायात का गला घोंट दिया है। - इमरान राजा, मैरिस रोड जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी निगरानी के लिए सतर्कता टीम गठित की है जो प्रत्येक सप्ताह उनके कार्य की प्रगति देख रही है। जहां भी निर्माण पूरा हो जा रहा है, वहां से हल्के वाहनों को गुजरने दिया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी है कि वह निर्धारित समय में काम पूरा करें। - प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त

#CityStates #Aligarh #TrafficJam #AligarhCity #ConstructionWork #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जाएं तो जाएं कहां: अलीगढ़ शहर में है जाम का झाम, रोजाना फंस रहे ढाई लाख लोग, वैकल्पिक रास्ते भी बंद #CityStates #Aligarh #TrafficJam #AligarhCity #ConstructionWork #AligarhNews #VaranasiLiveNews