काशीवासियों ध्यान दें: नए साल पर भीड़ बढ़ी तो राजघाट पुल पर जारी होगा डायवर्जन, नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

नए साल पर शहर में यातायात दबाव और जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। नमो घाट पर भीड़ बढ़ने पर यह प्लान लागू किया जाएगा। सोमवार (29 दिसंबर) से पांच जनवरी तक पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल पर तीन और चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को नमो घाट की तरफ जाने से रोका गया है। गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। भीड़ की दशा में काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि आगामी नव वर्ष को देखते हुए नमो घाट पर भीड़ बढ़ने पर डायवर्जन लागू किया जाएगा। पड़ाव से राजघाट की तरफ किसी प्रकार का कोई गतिविधि बंद नहीं किया जाएगा, यदि नमो घाट की तरफ आवश्यकता से अधिक दबाव होता है तो इस दशा में अंतिम विकल्प के रूप में डायवर्जन का प्रयोग किया जा सकता है। फिलहाल सभी वाहन पहले की तरह ही संचालित किए जाएंगे। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर अमर उजाला जगतगंज तिराहे, लहुराबीर, मैदागिन, विशेश्वरगंज व गोलगड्डा तक किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन (आर्मेनिया, टेंपो ट्रेवलर) आदि का संचालन नहीं होगा। वाहनों को लकड़मंडी, तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम मठ, ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा व गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन आदि का संचालन नहीं होगा।गोलगड्डा से वाहनों को विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को राजघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NewYearDay2026 #VaranasiNews #TrafficDiversion #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशीवासियों ध्यान दें: नए साल पर भीड़ बढ़ी तो राजघाट पुल पर जारी होगा डायवर्जन, नहीं चलेंगी ये गाड़ियां #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NewYearDay2026 #VaranasiNews #TrafficDiversion #VaranasiLiveNews