Jaipur Diwali : दीपावली पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, 17 से 21 अक्टूबर तक परकोटे में नो-एंट्री और डायवर्जन लागू

इस दीपावली के अवसर पर अगर आप परकोटे में शॉपिंग करने या घूमने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।दीपावली पर्व को लेकर जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। 17 से 21 अक्टूबर 2025 तक धनतेरस से गोवर्धन पूजा तक शहर के परकोटा क्षेत्र में भारी ट्रैफिक को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नो-एंट्री और डायवर्जन प्लान लागू किया है। मेन बाजारों में सजावट और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरा ने ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने के लिए यह व्यवस्था लागू करने की जानकारी दी। इन रास्तों पर रहेगी ई-रिक्शा और बसों की नो-एंट्री 17 से 21 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक परकोटे के सभी प्रमुख बाजारों जैसे किशनपोल, चांदपोल, गणगौरी, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, जौहरी, हवामहल, नेहरू और बापू बाजार में ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसी अवधि में सिटी और मिनी बसों को संजय सर्किल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाट गेट, गलता गेट, धोबी घाट और रामगढ़ मोड़ से परकोटे में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन्हें डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। मालवाहक वाहनों पर पूरी तरह रोक साइकिल ट्रॉली, ठेले, बैलगाड़ी, व लंबे पाइप या सरिया लेकर चलने वाले वाहनों का परकोटा, संसार चंद्र रोड, एमआई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा और एमडी रोड में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग व्यवस्था और निर्देश धनतेरस पर खरीदारी के लिए आने वाले स्थानीय व विदेशी पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग और चौगान स्टेडियम परिसर में की जाएगी। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, किशनपोल, गणगौरी और चांदपोल बाजार के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। ट्रैफिक पुलिस की अपील पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों को मुख्य सड़कों पर पार्क न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और लोगों को असुविधा न हो। यह भी पढें-Diwali Puja Time:दिवाली कब मनाएं 20 या 21 अक्टूबर! जानिए गोवर्धन पूजा तक क्या रहेंगे मुहूर्त

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #Diwali2025TrafficJaipur #JaipurDiwaliTrafficPlan #WalledCityTrafficDiversion #JaipurNoEntryZones #JaipurParkingPlan #DhanterasTrafficUpdate #JaipurFestivalTrafficChanges #JaipurDiwaliArrangements #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Diwali : दीपावली पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, 17 से 21 अक्टूबर तक परकोटे में नो-एंट्री और डायवर्जन लागू #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Diwali2025TrafficJaipur #JaipurDiwaliTrafficPlan #WalledCityTrafficDiversion #JaipurNoEntryZones #JaipurParkingPlan #DhanterasTrafficUpdate #JaipurFestivalTrafficChanges #JaipurDiwaliArrangements #VaranasiLiveNews