आगरा-दिल्ली हाईवे: गुरुद्वारा गुरु का ताल कट बना मुसीबत, इसे पार करने में चालकों के फूले हाथ-पैर

दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को खंदारी से गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पार करने में वाहन चालकों के हाथ-पैर फूल गए। दिन भर गुरुद्वारा कट से आइएसबीटी तक वाहनों को रेंग -रेंग कर निकलना पड़ा। शाम को वाहनों की कतारें लाॅयर्स काॅलोनी कट तक पहुंच गई। सर्विस रोड और टीपी नगर से निकलने के कारण जाम और बढ़ गया। बस यात्रियों को आइएसबीटी से निकलने में ही एक घंटे से अधिक समय लग गया। गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर मेट्रो के निर्माण के लिए सर्विस रोड पर काम चल रहा है। मंगलवार को लगे जाम में हजारों लोग फंस गए। जाम से बचने के लिए ट्रक और कार चालक ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों से निकलने के लिए गए, लेकिन यहां भी जाम लग गया। आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे बसों की लाइन से अन्य राहगीर परेशान हो गए। एमजी रोड पर भी दिन भर वाहन रेंगते रहे। एसएन मेडिकल काॅलेज, पंचकुइयां, रावली और धौलपुर हाउस पर दिन भर वाहनों की कतारें लगी रही। शाहगंज रेलवे फाटक पर मंगलवार को हालात बहुत खराब रहे। लोगों का कहना था कि रोजाना यहां हजारों लोग जाम से प्रभावित हो रहे हैं।

#CityStates #Agra #DelhiHighwayTrafficJam #GuruKaTaalCut #AgraTrafficChaos #MetroConstruction #IsbtAgra #ServiceRoad #AlternativeRoutes #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आगरा-दिल्ली हाईवे: गुरुद्वारा गुरु का ताल कट बना मुसीबत, इसे पार करने में चालकों के फूले हाथ-पैर #CityStates #Agra #DelhiHighwayTrafficJam #GuruKaTaalCut #AgraTrafficChaos #MetroConstruction #IsbtAgra #ServiceRoad #AlternativeRoutes #VaranasiLiveNews