Meerut News: सेंट्रल मार्केट के मामले में व्यापारियों ने मौन जुलूस निकाला
- व्यापारियों ने कहा, अब दुकानों का ध्वस्तीकरण होगा तो बर्बाद हो जाएंगे परिवारमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। सेंट्रल मार्केट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के ध्वस्तीकरण के आदेश से परेशान व्यापारियों ने मंगलवार को हाथ में मोमबत्ती लेकर मौन जुलूस निकाला। उन्होंने व्यापार बचाने के लिए बाजार स्ट्रीट घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर दुकानों का ध्वस्तीरकण हुआ तो हजारों परिवार प्रभावित होंगे।व्यापार बचाओ संघर्ष समिति की ओर से शास्त्री नगर, जागृति विहार के व्यापारियों के साथ मौन जुलूस नई सड़क भोलेश्वर मंदिर से सेंट्रल मार्केट होते हुए सेक्टर-दो मार्केट तक निकाला गया। व्यापारियों ने कहा कि इस मामले में वे एकजुट रहेंगे और उत्पीड़न नहीं होेने देंगे। इस दौरान मेरठ बार काउंसिल के अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री राजेंद्र राणा, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित अन्य भी पहुंचे। उन्होंने हाईकोर्ट बेंच के मामले में समर्थन मांगा।जुलूस निकालने वालों में व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र अग्रवाल, संरक्षक सतीश गर्ग, मुकेश कुमार जैन, नीरज त्यागी मीडिया प्रभारी निमित जैन, राकेश बंसल, गौरव वरमानी, अंकुश जैन, अजय शर्मा, विनीत गुप्ता, राहुल मलिक, अमित अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, नरेंद्र राष्ट्रवादी सहित अन्य शामिल रहे।------शासन को भेजा गया है बाजार स्ट्रीट का प्रस्तावइससे पहले दोपहर में सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों के बीच एडीएम सिटी, एसपी सिटी एवं आवास विकास के अधिकारी पहुंचे। उनकी ओर से बताया गया कि शासन को सेंट्रल मार्केट के बाजार स्ट्रीट घोषित किए जाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बोर्ड बैठक में इसका अनुमोदन होना है। हाल ही में प्रस्तावित बोर्ड बैठक स्थगित हो गई थी। आने वाले दिनों में होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने नई भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के तहत व्यापारियों से दस्तावेज सहित प्रपत्र जमा करने का भी आह्वान किया। दूसरी ओर व्यापारियों ने कहा कि यह लड़ाई केवल सेंट्रल मार्केट की नहीं बल्कि जागृति विहार, माधवपुरम, गंगानगर, कंकर खेड़ा समेत पूरे शहर की है। ऐसे में किसी भी सूरत में बाजार को ध्वस्त नहीं होने दिया जाएगा।
#Traders #Market #Central #City #Housing #Development #Market #Court #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:31 IST
Meerut News: सेंट्रल मार्केट के मामले में व्यापारियों ने मौन जुलूस निकाला #Traders #Market #Central #City #Housing #Development #Market #Court #VaranasiLiveNews
