जगदलपुर : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया ट्रैक्टर चालक, मौके पर हुई मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रायपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना का विवरण और जांच बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि बागबाहरा निवासी एक युवक अपने ट्रैक्टर से काकड़ीघाट रेत भरने जा रहा था। इसी दौरान बालेंगा हाईस्कूल के पास रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की चिंता और कार्रवाई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस दुखद घटना ने फिर से सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर चिंता व्यक्त करने पर मजबूर किया है।
#CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:30 IST
जगदलपुर : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया ट्रैक्टर चालक, मौके पर हुई मौत #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews
