Hapur News: कबाड़ में लगी आग से फैला जहरीला धुआं
पिलखुवा। मंगलवार को रिलायंस रोड पर चहारदीवारी के भीतर रखे कबाड़ में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।अग्निशमन केंद्र के अनुसार मंगलवार को रिलायंस रोड पर आग लगने की सूचना फायर सर्विस यूनिट को मिली। टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो चहारदीवारी के अंदर जूते की कतरन, गत्ते की कतरन, प्लास्टिक और अन्य कबाड़ तेज गति से जल रहा था। आग से काला धुआं निकलने लगा, जिससे आसपास के आवासीय मकानों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आग के फैलाव को देखते हुए यूनिट ने मोटर फायर इंजन से अग्निशमन का कार्य शुरू किया और यूपीएसआईडीसी एमजी रोड स्थित फायर स्टेशन को भी सूचना दी गई। वहां से पहुंची दूसरी अग्निशमन यूनिट ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।अग्निशमन केंद्र के प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
#ToxicSmokeSpreadFromTheGarbageFire #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:41 IST
Hapur News: कबाड़ में लगी आग से फैला जहरीला धुआं #ToxicSmokeSpreadFromTheGarbageFire #VaranasiLiveNews
