Kullu News: सोलंगनाला और अटल टनल में बर्फबारी होने से झूमे पर्यटक
दोपहर तक सोलंगनाला में रोके साधारण वाहन, नेहरू कुंड से सोलंगनाला तक लगा लंबा जाम संवाद न्यूज एजेंसी मनाली। अटल टनल रोहतांग और सोलंगनाला में मंगलवार सुबह बर्फबारी हुई। हल्की बर्फबारी ने मानो पर्यटकों की मुराद पूरी कर दी। सुबह हुई बर्फबारी के बीच पर्यटक जमकर झूमे। हालांकि, धुंधी इलाके में वाहन फंसने के कारण बहुत कम पर्यटक अटल टनल तक पहुंच पाए। प्रशासन ने सोलंगनाला से आगे साधारण वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी। सिर्फ फोर बाई फोर वाहन में जाकर ही पर्यटक अटल टनल का दीदार कर पाए। मंगलवार को रोहतांग दर्रा, अटल टनल और सोलंगनाला समेत मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। सोलंगनाला में कुछ देर के लिए सफेदी छा गई। धुंधी और अटल टनल में दो से तीन इंच तक बर्फबारी हुई। इस वजह से धुंधी में वाहन फिसलने लगे। इसके बाद पुलिस ने सुबह ही सोलंगनाला में पर्यटकों को रोक दिया। फोर बाई फोर के अलावा किसी भी वाहन को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। साधारण वाहनों में गए पर्यटकों ने सोलंगनाला में ही घूमने का आनंद लिया। जबकि फोर बाई फोर वाहनों में गए पर्यटकों ने अटल टनल, सिस्सू और कोकसर में बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। दिनभर यहां पर्यटकों का मेला लगा रहा। सोलंगनाला में वाहन रोकने के कारण जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, दोपहर बाद सभी वाहनों को लाहौल घाटी की ओर जाने की अनुमति दी गई। शाम को फिर साधारण वाहन सोलंगनाला में ही रोके गए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के कारण धुंधी में वाहन फंस रहे थे। जिसके कारण साधारण वाहनों को सोलंगनाला में ही रोका गया।
#TouristsRejoiceAsSolangnalaAndAtalTunnelReceiveSnowfall #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 18:47 IST
Kullu News: सोलंगनाला और अटल टनल में बर्फबारी होने से झूमे पर्यटक #TouristsRejoiceAsSolangnalaAndAtalTunnelReceiveSnowfall #VaranasiLiveNews
