Kashmir: सर्दी का लुत्फ लेने वादी-ए-कश्मीर पहुंच रहे सैलानी, बर्फ की चादर ओढ़ते ही बढ़ी पर्यटकों की चहल-पहल
सर्दी के सितम से जहां आम लोग परेशान हैं वहीं सैलानी कश्मीर की सर्दी का लुत्फ लेने कश्मीर पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि बर्फ देखने के लिए पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। गुलमर्ग के एक कारोबारी लतीफ अहमद का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद से जैसे पर्यटन कारोबार की कमर ही टूट गई थी। हालात सामान्य हुए तो पर्यटकों ने आना शुरू किया। दिल्ली ब्लास्ट के बाद पर्यटकों में बेचैनी तो थी पर वह थमे नहीं। सोनमर्ग के टट्टू चालक रिजवान अहमद ने बताया कि बर्फ के बाद से उम्मीद बढ़ी है। नवंबर में जब पहली बर्फ पड़ी थी तो सैलानी आए थे, अब सर्दी शुरू हो रही है तो उम्मीद है कि पर्यटक बढ़ेंगे। रविवार को सुबह कोहरे के बीच डल झील में शिकारे की सैर के बाद दिल्ली से परिवार के साथ आए अंकुर ने बताया कि बेहद शानदार अनुभव है। अब बर्फबारी की खबर के बाद खुश हैं, यह उनकी यात्रा में बोनस की तरह है। आज और बर्फबारी होती है तो कल गुलमर्ग के गंडोला जाने का प्लान है।
#CityStates #Srinagar #KashmirTourism #KashmirSnowfall #KashmirInWinter #GulmargTourism #SonamargTourists #DalLakeShikara #EnjoyKashmirWinter #WinterTourism #KashmirTravelNews #AmarUjalaKashmir #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:09 IST
Kashmir: सर्दी का लुत्फ लेने वादी-ए-कश्मीर पहुंच रहे सैलानी, बर्फ की चादर ओढ़ते ही बढ़ी पर्यटकों की चहल-पहल #CityStates #Srinagar #KashmirTourism #KashmirSnowfall #KashmirInWinter #GulmargTourism #SonamargTourists #DalLakeShikara #EnjoyKashmirWinter #WinterTourism #KashmirTravelNews #AmarUjalaKashmir #VaranasiLiveNews
