Agra: ताज पर पर्यटक की तबीयत हुई खराब, पुलिस की QRT ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल

कर्नाटक के बीजापुर से ताजमहल देखने आए पर्यटक बासुराज की पश्चिमी गेट पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। ग्रुप के लोगों ने पर्यटक के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी। तत्काल पर्यटन सुविधा केंद्र से एंबुलेंस बुलाकर पर्यटक को जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर्यटक का इलाज चल रहा है। विश्व धरोहर सप्ताह पर पर्यटकों का किया स्वागत विश्व धरोहर सप्ताह के प्रथम दिन बुधवार को ऐतिहासिक स्मारकों के अवलोकन के लिए पहुंचे पर्यटकों का स्वागत किया गया। इस दौरान पुरातत्व विभाग के अजय मीणा ने पर्यटकों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया और पर्यटन जागरूकता एवं सांस्कृतिक विरासत संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में संरक्षण सहायक दिलीप कुमार सिंह, एएसआई गाइड रंजीत सोलंकी, इस्माइल खान, फिरोज खान, मेराजुद्दीन, अफसर कुरैशी, साथ ही एसआईएस सिक्योरिटी कमांडर मुकेश यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पर्यटकों को सुरक्षित, सहज और जानकारी पूर्ण भ्रमण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन स्मारक में प्रवेश निशुल्क रखा गया, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करने पहुंचे।

#CityStates #Agra #UttarPradesh #TajMahal #TouristIllness #WestGate #BijapurKarnataka #Qrt #Ambulance #DistrictHospital #ताजमहल #पर्यटकबीमार #पश्चिमीगेट #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: ताज पर पर्यटक की तबीयत हुई खराब, पुलिस की QRT ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल #CityStates #Agra #UttarPradesh #TajMahal #TouristIllness #WestGate #BijapurKarnataka #Qrt #Ambulance #DistrictHospital #ताजमहल #पर्यटकबीमार #पश्चिमीगेट #VaranasiLiveNews