Meerut News: टफ टेक क्रिकेट एकेडमी ने छह विकेट से मैच जीता

मेरठ। आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में सोमवार को अंडर-14 विंटर्स कप की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट में पहला मैच आईआईएमटी और टफ टेक क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। इसमें टफ टेक ने जीत प्राप्त की। उद्घाटन आईआईएमटी ग्रुप के प्रो चांसलर मयंक अग्रवाल ने किया।मैच में आईआईएमटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। टीम की ओर से शुभांकर ने 39, आदित्य ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में शालिख ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टफ टेक की टीम ने 32.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से मोक्ष राणा ने 94 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में शुभम मावी ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मोक्ष राणा को चुना गया। इस मौके पर एकेडमी के निदेशक उदित गौड़ ने बताया कि अंडर-14 वर्ग में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

#Wicket #Tough #Tech #Academy #Match #IIMT #Cricket #Run #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: टफ टेक क्रिकेट एकेडमी ने छह विकेट से मैच जीता #Wicket #Tough #Tech #Academy #Match #IIMT #Cricket #Run #VaranasiLiveNews