Top NEWS: अमर उजाला संवाद का दूसरा दिन; फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर में गोलीबारी, पढ़ें अहम खबरें

अमर उजाला संवाद का आज दूसरा दिन है। आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्श प्रेक्षागृह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी बात रखेंगे। इसके अतिरिक्त विज्ञान की उपलब्धियों, देश की रक्षा से जुड़े मुद्दों, वित्तीय प्रबंधन पर नामचीन हस्तियां विचार रखेंगी। दूसरी तरफ, फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर में गुरुवार को गोलीबारी की घटना हुई है। फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं।इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका-यूरोपीय संबंधों को प्रभावित करने वाले व्यापार तनावों को हल करने के बारे में उम्मीद जताई है। बता दें कि 27 देशों के यूरोपीय संघ को स्टील और एल्युमीनियम तथा कारों पर 25% आयात शुल्क का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप की नीति के तहत लगभग सभी अन्य वस्तुओं पर व्यापक शुल्क लगाया जा रहा है। इधर, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

#IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 18, 2025, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top NEWS: अमर उजाला संवाद का दूसरा दिन; फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर में गोलीबारी, पढ़ें अहम खबरें #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #VaranasiLiveNews