Top News: देश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का कहर, युद्धपोत अंजदीप नौसेना में शामिल; सुर्खियां

घने कोहरे ने देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित किया है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी जारी है। अगले पांच दिनों तक कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और हिमपात के आसार हैं। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौसेना के लिए नए और बड़े युद्धपोत बनाने की योजना का एलान किया। वहीं, भारतीय नौसेना को स्वदेशी रूप से निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत अंजदीप मिला। यह पोत नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमता और तटीय सुरक्षा को बढ़ाएगा। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली शांति वार्ता में ठोस प्रगति हुई है। इधर, न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री ने भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर ऐतराज जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बर्लिन में कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है और विपक्ष इसका प्रतिरोध कर रहा है। मैक्सिको की नौसना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जो दो लोगों के मरने की आशंका है। वहीं, बीसीसीआई ने घरेलू महिला क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों की फीस में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की घोषणा की।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

#IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 06:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: देश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का कहर, युद्धपोत अंजदीप नौसेना में शामिल; सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #VaranasiLiveNews