TOP News: भीषण ठंड से कांपा उत्तर भारत; जल रहा बांग्लादेश; 16 एपस्टीन फाइलें वेबसाइट से गायब, पढ़ें सुर्खियां
उत्तर भारत में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ, दिल्ली में 129 उड़ानें रद्द रहीं। पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जिससे मैदानों में ठंड और बढ़ेगी। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरावली के 91.3% पहाड़ी क्षेत्र कानूनी सुरक्षा से बाहर हो गए हैं, जिससे प्रदूषण और जल संकट का खतरा है। वहीं, बांग्लादेश में उन्मादी भीड़ ने सात साल की बच्ची को जलाकर मार डाला, भारत विरोधी नारे लगाए। अमेरिका के न्याय विभाग की वेबसाइट से जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइल गायब हो गईं, जिनमें ट्रंप की फोटो भी शामिल है। वहीं, पीएम मोदी की कूटनीति से खाड़ी देशों के साथ भारत के रिश्ते मजबूत हुए हैं। उत्तर प्रदेश में होम्योपैथिक दवाओं की सरकारी खरीद दूसरे राज्यों की तुलना में 15 गुना महंगी पाई गई। वहीं, किश्तवाड़ की रतले बिजली परियोजना में 29 श्रमिकों में से 5 के आतंकियों से संबंध पाए गए हैं और कई का आपराधिक रिकॉर्ड है। दिल्ली में सोशल मीडिया पर बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्री फैल रही है, इस पर 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। खेल जगत की बात करें तो अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में ग्रुप ए के सभी मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
#IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 06:31 IST
TOP News: भीषण ठंड से कांपा उत्तर भारत; जल रहा बांग्लादेश; 16 एपस्टीन फाइलें वेबसाइट से गायब, पढ़ें सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #VaranasiLiveNews
