Top News: ठंड-कोहरे से ठिठुरा उत्तर भारत; NCR में खनन माफिया का खुला खेल; चीन को ताइवान की चुनौती, सुर्खियां
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के यमुनानगर में खनन माफिया की गतिविधियों पर सवाल उठे हैं, जहां एनजीटी में दाखिल रिपोर्ट में अवैध खनन की पुष्टि हुई है। एक तरफ आर्थिक मोर्चे पर भारत के क्यूएसआर सेक्टर में बड़ा विलय सामने आया है, जिसमें सफायर और देवयानी के एकीकरण को मंजूरी मिलने के बाद केएफसी और पिज्जा हट का कारोबार एक ही छत के नीचे आ गया है। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइवान ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए राष्ट्रपति चिंग के नेतृत्व में विस्तारवादी नीतियों का विरोध करने और देश की संप्रभुता की रक्षा का संकल्प दोहराया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
#IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #BigNewsToday #BigNews #TopNewsToday #TopNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 06:21 IST
Top News: ठंड-कोहरे से ठिठुरा उत्तर भारत; NCR में खनन माफिया का खुला खेल; चीन को ताइवान की चुनौती, सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #BigNewsToday #BigNews #TopNewsToday #TopNews #VaranasiLiveNews
