Top News: भीषण सर्दी के साथ नए साल का आगाज; SIR पर आमने-सामने टीएमसी और चुनाव आयोग; EU का कार्बन कर आज से लागू

नए साल 2026 का स्वागत देशभर में उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है। दिल्ली से मुंबई, लखनऊ और शिमला तक जश्न का माहौल दिखा, कहीं रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान रोशन हुआ तो कहीं लोग संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आए। वहीं, नए साल की शुरुआत भीषण सर्दी के साथ हुई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है, जबकि मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज बारिश के आसार जताए हैं। उधर, गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों में भी खास झलक देखने को मिलेगी, जहां कर्तव्य पथ पर सेना के मूक योद्धा ऊंट, घोड़े और श्वान कदमताल करते नजर आएंगे। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल भी तेज है, जहां अभिषेक बनर्जी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, जबकि आयोग ने अपने रवैये को लेकर सफाई दी है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

#IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #BigNewsToday #TopNewsToday #TopNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 06:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: भीषण सर्दी के साथ नए साल का आगाज; SIR पर आमने-सामने टीएमसी और चुनाव आयोग; EU का कार्बन कर आज से लागू #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #BigNewsToday #TopNewsToday #TopNews #VaranasiLiveNews