Kullu News: लारजी में वन बूथ-टेन यूथ को लेकर कल होगा सम्मेलन

बंजार में तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसीबंजार/सैंज (कुल्लू)। विधानसभा क्षेत्र के लारजी सोमवार 8 दिसंबर को वन बूथ-टेन यूथ अभियान को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को उपमंडल मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रभारी खेम चंद ने अभियान की प्रगति, बूथ स्तर पर युवाओं की भागीदारी और संगठनात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वन बूथ-टेन यूथ अभियान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है और लारजी में होने वाला महासम्मेलन युवाओं को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि लारजी में बंजार विजनसभा क्षेत्र के चारों मंडलों का संयुक्त कार्यक्रम होगा। समीक्षा बैठक में देवेंद्र ठाकुर, हरीश ठाकुर, चिराग, मोहन पालसरा, यज्ञ चंद, हेमंत,लाल सिंह, दिनेश राजपूत, संजू, संजय ठाकुर, होशियार सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#TomorrowThereWillBeAConferenceOnOneBooth-TenYouthInLarji #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: लारजी में वन बूथ-टेन यूथ को लेकर कल होगा सम्मेलन #TomorrowThereWillBeAConferenceOnOneBooth-TenYouthInLarji #VaranasiLiveNews