Ludhiana News: सैटेलाइट डिजिटल सिस्टम के विरोध में टोल प्लाजा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
लुधियाना। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टोल प्लाजा को कैशलेस कर सैटेलाइट डिजिटल सिस्टम से जोड़ने की घोषणा के विरोध में टोल प्लाजा कर्मचारियों ने लाडोवाल टोल प्लाजा पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह रैली कंफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन और टोल प्लाजा वर्कर यूनियन की तरफ से आयोजित की गई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को मैमोरंडम भी सौंपा। टोल प्लाजा यूनियन के प्रदेश प्रधान दर्शन सिंह लाडी ने कहा कि इस प्रणाली से लगभग 10 लाख युवा बेरोजगार हो जाएंगे और केवल बड़े कॉर्पोरेट घरानों को फायदा होगा। उन्होंने चेताया कि इससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में टोल छूट भी समाप्त हो जाएगी।सीआईटीयू के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर और वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने इस फैसले को कर्मचारी-विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम देशभर के टोल कर्मियों के भविष्य को खतरे में डालने वाला है। रैली के माध्यम से कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो भविष्य में और बड़े आंदोलन और टोल बंद करने जैसी कार्रवाई की जाएगी। संवाद
#TollPlazaEmployeesProtestedAgainstTheSatelliteDigitalSystem. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:05 IST
Ludhiana News: सैटेलाइट डिजिटल सिस्टम के विरोध में टोल प्लाजा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन #TollPlazaEmployeesProtestedAgainstTheSatelliteDigitalSystem. #VaranasiLiveNews
