Bilaspur News: कथा में बताया, सच्ची भक्ति से होती है हर बाधा दूर

श्रद्धालुओं को सुनाई ध्रुव की तपस्या, प्रहलाद की दृढ़ भक्ति की कथासंवाद न्यूज एजेंसीभराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गाहर पंचायत के वाह गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पंडित संदीप शर्मा ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद और नरसिंह अवतार के प्रसंग सुनाए गए। उन्होंने ध्रुव की तपस्या, प्रहलाद के दृढ़ भक्ति और हिरण्यकश्यप के वध के साथ नरसिंह भगवान के अवतार का वर्णन किया।उन्होंने कहा कि सच्ची भक्ति से हर बाधा दूर होती है और भगवान भक्तों की रक्षा के लिए आते हैं। बुराई में भी अच्छाई ढूंढना और बुरे विचारों को अच्छे विचारों से जीतना ही जीवन का उद्देश्य है, जिससे जीवन आनंदमय होता है। कथा व्यास ने कहा कि प्रभु जब अवतार लेते हैं तो माया के साथ आते हैं। साधारण मनुष्य माया को शाश्वत मान लेता है और अपने शरीर को प्रधान मान लेता है, जबकि शरीर नश्वर है। उन्होंने कहा कि भागवत बताता है कि कर्म ऐसा करो जो निष्काम हो, वहीं सच्ची भक्ति है। ध्रुव और प्रह्लाद की कथाएं सिखाती हैं कि विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य, संयम और ईश्वर पर विश्वास ही हमें सही मार्ग दिखाता है। कथा के दौरान ध्रुव की बाल-लीला, सौतेली मां के अपमान के बावजूद माता सुनीति के धैर्य और ध्रुव की कठोर तपस्या से भगवान को पाने की कथा सुनाई गई। क्षेत्र के बड़ी संख्या के लोगों ने कथा का श्रवण किया।

#ToldInTheStory #EveryObstacleIsRemovedByTrueDevotion #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: कथा में बताया, सच्ची भक्ति से होती है हर बाधा दूर #ToldInTheStory #EveryObstacleIsRemovedByTrueDevotion #VaranasiLiveNews