Ludhiana News: तोगड़िया बोले- तीन बच्चे पैदा करें हिंदू, समाज को संगठित रहने की जरूरत

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने अमृतसर में आयोजित समागम में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश को चावल, नमक और पानी की आपूर्ति रोकें और यदि अत्याचार बंद न हों तो कड़े कदम उठाएं।डाॅ. तोगड़िया ने हिंदू समाज को संगठित रहने का संदेश दिया और कहा कि सभी संगठनों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने न्यूजीलैंड में नगर कीर्तन रोकने की कार्रवाई की भी निंदा की और वहां के हिंदू-सिख समुदायों से एकजुट होकर अपने धार्मिक अधिकारों की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत में हिंदू जनसंख्या कम होने पर चिंता जताई और कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना चाहिए। उनका सुझाव था कि तीन बच्चे, सच्चा हिंदू का नारा हर घर तक पहुंचे। इसके साथ ही धर्मांतरण से बचने और पंजाब में बढ़ती धार्मिक चुनौतियों का सामना करने की जरूरत पर जोर दिया। समाज में आत्मरक्षा और सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए उन्होंने बताया कि संगठन लड़कियों को जूडो और कराटे प्रशिक्षण दे रहा है और हर क्षेत्र में श्री हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। समागम में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल की अमृतसर जिला टीम की घोषणा भी की गई। गाय सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा को जिला प्रधान और रमन भाटिया को बजरंग दल जिला प्रधान नियुक्त किया गया। समागम में प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, डाॅ. राकेश शर्मा, मनोज सिंह, रजनी ठुकराल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#TogadiaSaid #"HindusShouldHaveThreeChildren;SocietyNeedsToRemainUnited." #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: तोगड़िया बोले- तीन बच्चे पैदा करें हिंदू, समाज को संगठित रहने की जरूरत #TogadiaSaid #"HindusShouldHaveThreeChildren;SocietyNeedsToRemainUnited." #VaranasiLiveNews