Kangra News: भुगतान का अंतिम दिन आज, पोर्टल पर बिजली के बिल अपडेट ही नहीं हो सके

परागपुर (कांगड़ा)। विद्युत उपमंडल परागपुर की कार्यप्रणाली पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट रहा है। बोर्ड की लापरवाही का खामियाजा अब आम जनता को लेट फीस के रूप में भुगतना पड़ सकता है। आरोप है कि विद्युत बोर्ड ने 15 दिसंबर को बिल तो काट दिए लेकिन उन्हें अब तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है। बिल जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर सिर पर है।पोर्टल पर बिल दिखाई न देने के कारण उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। लोग लोक मित्र केंद्रों और बिजली कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पंचायत प्रधान मदन गोपाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश कौल, उपप्रधान रणधीर सिंह और महामंत्री दीपक सूद, संजीव वर्मा, कृष्ण गोपाल, ऋषभ सूद और नवीन सूद ने कहा कि बिना बिल देखे या पोर्टल पर अपडेट हुए भुगतान करना संभव नहीं है। मगर समय बीतने के साथ लेट फीस लगने का डर सता रहा है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया तो वे विद्युत बोर्ड कार्यालय का घेराव करेंगे।इस पूरे मामले पर विद्युत बोर्ड परागपुर में एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मुनीष संधू का कहना है कि सर्वर अपडेट न होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अंतिम तिथि के बारे में कोई पुख्ता जानकारी होने से इनकार किया है, जिससे उपभोक्ताओं का रोष और बढ़ गया है।

#KangraNews #TodayKangraNews #TodayHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: भुगतान का अंतिम दिन आज, पोर्टल पर बिजली के बिल अपडेट ही नहीं हो सके #KangraNews #TodayKangraNews #TodayHindiNews #VaranasiLiveNews