Varanasi Airport: शारजाह जाने वाले विमान का टायर खराब, दूसरे विमान से भेजे गए यात्री; तीन घंटे बाद हुआ इंतजाम
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार की देर शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के टायर में खराबी पकड़ में आई। इसे देखते हुए सभी 102 यात्रियों को उतार दिया गया। यात्रियों को 2 घंटे 55 मिनट बाद दूसरे विमान से वाराणसी से शारजाह भेजा गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान संख्या आईएक्स 183 रविवार की रात को 8.50 बजे वाराणसी से शारजाह के लिए उड़ान भरने को तैयार था। विमान एप्रन से उड़ान भरने के की तैयारी कर रहा था, तभी चालक दल को टायर में खराबी की जानकारी मिली। इसके बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया और सभी यात्रियों को उतार लिया गया। एयरपोर्ट पर तैनात तकनीकी टीम ने विमान की जांच की, जिसमें टायर में कई सारे स्क्रैच पाए गए थे। जिसकी तकनीकी टीम ने पुष्टि की। इसके बाद विमान को रद्द कर दिया गया। रात 11.45 बजे शारजाह जाने वाले दूसरे विमान संख्या आईएक्स 187 को भी निरस्त कर दिया गया। वर्कशॉप न होने से रद्द हुआ विमान : विमानों में उपयोग होने वाला व्हील असेंबल होता है, जिसमें टायर और उसका धातु फ्रेम शामिल होता है। किसी भी कारणवश टायर फटने या खराब होने पर इसे बदला जाता है। इसके लिए एयरलाइन के पास स्पेयर व्हील और तकनीकी उपकरण मौजूद होने चाहिए। एयरपोर्ट पर वर्कशॉप न होने के कारण विमान की खराबी दूर नहीं की जा सकी।
#CityStates #Varanasi #Sharjah #BabatpurAirportVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:24 IST
Varanasi Airport: शारजाह जाने वाले विमान का टायर खराब, दूसरे विमान से भेजे गए यात्री; तीन घंटे बाद हुआ इंतजाम #CityStates #Varanasi #Sharjah #BabatpurAirportVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
