Noida News: तिलपता में जाम, डेढ़ किलोमीटर तय करने में लगा एक घंटा

ग्रामीणों ने कहा, हर दिन का है हाल, प्राधिकरण से डिवाइडर बनाने की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। दादरी-नोएडा मार्ग पर स्थित तिलपता गांव में जाम के चलते पूरा दिन वाहन रेंगते रहे। डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब एक घंटा का समय लगा। हर रोज लगने वाले इस तरह के जाम से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से डिवाइडर बनाने की मांग की है। दादरी से नोएडा मार्ग पर तिलपता गांव है। इस स्थान से ही कंटेनर डिपो के प्रवेश और निकास गेट हैं। कंटेनर डिपो के बाहर सड़क के दोनों ओर मालवाहक वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। सारा दिन मालवाहक वाहनों का आना-जाना रहता है। इससे जाम लग जाता है। वाहन जाम में फंस जाते हैं। कई बार यात्री वाहन फंसने से लोग परेशान रहते हैं। सोमवार को भी सवेरे 10 बजे के बाद जाम लगा। जाम के चलते तिलपता गोल चक्कर से दादरी आरओवी के बीच वाहन फंस गए। हालांकि दोपहर में कुछ देर के लिए जाम खुला उसके बाद शाम के समय फिर से लग गया। देर रात तक वाहन रेंगते रहे। तिलपता गांव निवासी सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि हर रोज सारा दिन और देर रात तक जाम से लोग परेशान रहते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से डिवाइडर बनाने की मांग की गई है। अधिकारी भी आश्वासन देते रहे हैं।

#TilpataWasJammedAllDay #VehiclesKeptCrawling #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: तिलपता में जाम, डेढ़ किलोमीटर तय करने में लगा एक घंटा #TilpataWasJammedAllDay #VehiclesKeptCrawling #VaranasiLiveNews