Lakhimpur Kheri News: पहले ग्रामीण को खाया, अब दो मवेशियों का किया शिकार, बाघ ने फैलाई इलाके में दहशत

लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज क्षेत्र में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत है। रविवार को बाघ घोसियाना गांव से एक बछिया उठा ले गया। सोमवार को जोगी बाबा स्थान पर एक बैल का शिकार किया है। सुजईकुंडा और रामनगर लहबड़ी गांव के खेतों में बाघ की चहलकदमी देखी गई। इससे किसानों में भय का माहौल है। सुजईकुंडा गांव निवासी प्रगतिशील किसान सभ्रांत शुक्ला के खेत में बाघ को टहलते देख किसानों ने सिंचाई का काम छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर लिया। इससे पहले भी क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी के संकेत मिलते रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार रात के समय दहाड़ सुनाई देना आम हो गया है। 30 दिसंबर को बाघ के हमले से हुई थी ग्रामीण की मौत बीते 30 दिसंबर को मंगरौली गांव निवासी सिराजुद्दीन (65) हरदुआ नाले के पास गोंदी काटने गए थे। जहां बाघ के हमले से उनकी मौत हो गई थी। 31 दिसंबर की सुबह उनका अधखाया शव बरामद हुआ था। इसके बाद से वन विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी कर रही है, लेकिन बाघ अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। बाघ लगातार शिकार कर रहा है। रविवार को घोसियाना गांव में एक बछिया और सोमवार शांम को जोगी बाबा स्थान पर एक बैल का शिकार करने बाघ बाघ रात भर दहाड़ता रहा। प्रगतिशील किसान सभ्रांत शुक्ला व पूर्व प्रधान शशांक शुक्ला ने बताया कि सोमवार को भी बाघ खेतों में चहलकदमी करता दिखाई दिया। रामनगर लहबड़ी निवासी कोल्हू संचालक मोहम्मद खालिक व दीपू सचान ने बताया कि रात में बाघ की दहाड़ सुनाई देती है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।

#CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #TigerAttack #Villegers #Panic #DudhwaTigerReserve #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: पहले ग्रामीण को खाया, अब दो मवेशियों का किया शिकार, बाघ ने फैलाई इलाके में दहशत #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #TigerAttack #Villegers #Panic #DudhwaTigerReserve #VaranasiLiveNews