BIjnor: बाघ-हाथी-गुलदार की दहशत, कार्बेट से निकलकर आबादी तक पहुंचे वन्यजीव, वन विभाग अलर्ट

कालागढ़ में कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बाघ, हाथी और गुलदार जैसे खतरनाक वन्यजीव जंगल से निकलकर अब आबादी और खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे जनपद बिजनौर के विकासखंड अफजलगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में दहशत का माहौल है। हाथियों के निशाने पर गन्ने की फसल खेतों में खड़ी गन्ने की फसल हाथियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कई इलाकों में हाथियों की मौजूदगी से किसानों को रात में खेतों की ओर जाने से डर लग रहा है। फसल सुरक्षा को लेकर किसान चिंतित हैं और नुकसान की आशंका जता रहे हैं। यह भी पढ़ें:Meerut:माननीयों की सवारी, बढ़ती गई रोडवेज की उधारी-45 साल दौड़ती रहीं VIP कारें, 8 करोड़ का बिल अटका

#CityStates #Bijnor #बाघआतंक #हाथीफसलनुकसान #गुलदारदहशत #CorbettTigerReserve #BijnorForestNews #AfzalgarhVillages #HumanWildlifeConflict #वनविभागअलर्ट #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BIjnor: बाघ-हाथी-गुलदार की दहशत, कार्बेट से निकलकर आबादी तक पहुंचे वन्यजीव, वन विभाग अलर्ट #CityStates #Bijnor #बाघआतंक #हाथीफसलनुकसान #गुलदारदहशत #CorbettTigerReserve #BijnorForestNews #AfzalgarhVillages #HumanWildlifeConflict #वनविभागअलर्ट #VaranasiLiveNews