UP: मथुरा-वृंदावन में नई व्यवस्था, तय मार्गों पर दौड़ेंगे तिपहिया वाहन
मथुरा पुलिस, नगर निगम और विकास प्राधिकरण ने मथुरा-वृंदावन की यातायात व्यवस्था में सुधार की पहल शुरू कर दी है। बेलगाम ऑटो और ई-रिक्शा के लिए रूट और रंग तय कर दिए गए हैं। वृंदावन में छह और मथुरा में 10 रूटों पर ऑटो व ई-रिक्शा संचालित होंगे। अब तक 1200 तिपहिया वाहनों पर रूट व किराया चार्ट आवंटित किया जा चुका है। फिलहाल यह प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक जनवरी से मथुरा-वृंदावन में ई-रिक्शा व ऑटों निर्धारित रूटों पर संचालन का दावा किया था, लेकिन निर्धारित समय से पहले ही तिपहिया वाहनों के लिए नया रूट प्लान लागू हो गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि नए साल पर मथुरा-वृंदावन में वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए यहां आते हैं। इस साल भी वीकेंड पर करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसलिए तिपहिया वाहनों के लिए बनाए गए रूट प्लान लागू कर किए हैं। अब शनिवार से निर्धारित मार्गों पर ही तिपहिया वाहन दौड़ेंगे। बिना निर्धारित मार्गों पर दौड़ने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा और चालान की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि तिपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
#CityStates #Mathura #Mathura-vrindavan #E-rickshaw #Auto #Three-wheelers #NewRoutePlan #TrafficManagement #PilgrimCrowd #FineAction #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 01:50 IST
UP: मथुरा-वृंदावन में नई व्यवस्था, तय मार्गों पर दौड़ेंगे तिपहिया वाहन #CityStates #Mathura #Mathura-vrindavan #E-rickshaw #Auto #Three-wheelers #NewRoutePlan #TrafficManagement #PilgrimCrowd #FineAction #VaranasiLiveNews
