Bareilly News: 90 मिनट तक देरी से चलाई जाएंगी तीन ट्रेनें

बरेली। अमृतसर-जालंधर सिटी खंड में जालंधर सिटी यार्ड फिरोजपुर कैंट लाइन पर पुल मरम्मत के कारण तीन ट्रेनों को 90 मिनट तक देरी से चलाया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अमृतसर से 60 मिनट रि-शेड्यूल कर और मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसी दिन 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल में 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी। 31 जनवरी को 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अमृतसर से 90 मिनट रि-शेड्यूल कर और मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। संवाद

#ThreeTrainsWillBeDelayedBy90Minutes #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: 90 मिनट तक देरी से चलाई जाएंगी तीन ट्रेनें #ThreeTrainsWillBeDelayedBy90Minutes #VaranasiLiveNews