हर साल टीबी से हो रही तीन से पांच लाख मौतें : डॉ. रवि
जसूर (कांगड़ा)। भारत में क्षय रोग (टीबी) के कारण हर वर्ष 3 से 5 लाख लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हालांकि इन आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य को पाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय होना होगा। यह बात उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी नूरपुर डॉ. रवि शर्मा ने एक दिवसीय कार्यशाला में कही।राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में डॉ. रवि शर्मा ने चिकित्सकों के निरंतर प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और शीघ्र उपचार ही इस जानलेवा बीमारी को हराने का एकमात्र रास्ता है। कार्यशाला में टीबी रोग के प्रति जन-जागरूकता, टीबी के विभिन्न प्रकारों की पहचान और आधुनिक जांच विधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यशाला के दौरान टीबी उन्मूलन अधिकारी डॉ. आरके सूद और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ डॉ. निकेत ने उपस्थित चिकित्सकों के तकनीकी प्रश्नों के उत्तर दिए और भारत को टीबी मुक्त बनाने की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के अंत में सभी आयुष चिकित्सकों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में व्यापक टीबी स्क्रीनिंग कैंप लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन टीबी मुक्त भारत की सामूहिक शपथ के साथ हुआ।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 19:02 IST
हर साल टीबी से हो रही तीन से पांच लाख मौतें : डॉ. रवि #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
