माघ मेला: नो व्हीकल जोन में तीन स्तरीय बैरिकेडिंग, अखबार, दूध, गैस वाहनों को प्रतिबंध से छूट; जानें खास

माघ मेला के दौरान संभावित पलट प्रवाह को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को मैदागिन-गोदौलिया तक लागू नो व्हीकल जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस और आवश्यक वस्तुओं-जैसे अखबार, दूध, गैस तथा बैंक कैश वाहन को नो व्हीकल जोन से मुक्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही नो व्हीकल जोन के पालन के लिए त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं व आमजन की सुविधा तथा सुगम यातायात के लिए वाहनों की पार्किंग हेतु कुल 21 पार्किंग स्थल और 10 होल्डिंग एरिया चिह्नित किए गए हैं। मैदागिन से गोदौलिया चौराहा होते हुए रामापुरा तक पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित दर्शन को देखते हुए घोषित नो-व्हीकल जोन का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त व प्रभावी कार्रवाई करने और पुनः अतिक्रमण न होने देने के संबंध में भी स्पष्ट निर्देश दिए।

#CityStates #Varanasi #MaghMela2026 #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




माघ मेला: नो व्हीकल जोन में तीन स्तरीय बैरिकेडिंग, अखबार, दूध, गैस वाहनों को प्रतिबंध से छूट; जानें खास #CityStates #Varanasi #MaghMela2026 #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews