Chamoli News: खेल महोत्सव से गए तीन किशोर गौचर में मिले

अपराध संक्षेपगौचर। नगरासू में आयोजित खेल महोत्सव से घरवालों को बिना बताए गए तीन किशोर गौचर में मिले। गौचर चौकी पुलिस ने शनिवार देर रात महज तीन घंटे में तीनों को खोज निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि शनिवार शाम को लगभग आठ बजे थाना रुद्रप्रयाग के अंतर्गत घोलतीर पुलिस चौकी से सूचना मिली कि नगरासू में आयोजित खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने आए तीन किशोर प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद कहीं चले गए हैं। इसके बाद उन्होंने तीनों की खोज शुरू की। रात 11 बजे केंद्रीय विद्यालय के समीप तीनों घूमते हुए मिले। इसके बाद तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। संवाद

#ThreeTeenagersWhoWentToTheSportsFestivalWereFoundInGauchar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: खेल महोत्सव से गए तीन किशोर गौचर में मिले #ThreeTeenagersWhoWentToTheSportsFestivalWereFoundInGauchar #VaranasiLiveNews