Chamba News: 195 बच्चों के लिए छोटे पड़ गए तीन कमरे, खुले आसमान के नीचे कर रहे पढ़ाई
तेलका/सलूणी (चंबा)। विकास खंड सलूणी के तहत आती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भजोत्रा में शिक्षा व्यवस्था की बिगड़ी तस्वीर सामने आई है। स्कूल के दो कमरे आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। तीसरा कमरा स्टाफ के लिए रिजर्व रखा गया है। ऐसे में 195 बच्चों को तीन कमरों में बैठाकर पढ़ाना मुश्किल हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, स्कूल का रसोईघर भी क्षतिग्रस्त है और गिरने का खतरा है। प्रधानाचार्य बृज मोहन भारद्वाज ने बताया कि सरकार की ओर से पंचायत को स्कूल में दो नए कमरे बनाने के लिए 15 लाख रुपये का बजट जारी किया गया था लेकिन काम अधूरा है और बच्चों को इन कमरों में बैठाया नहीं जा सकता। इस स्थिति का निरीक्षण करने भजोत्रा पहुंचे बीडीओ सलूणी कनवर सिंह ने देखा कि बच्चे इतनी ठंड में खुले आसमान तले पढ़ाई कर रहे थे। बीडीओ ने स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानाचार्य से बातचीत की और उसी दौरान पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर कमरों का निर्माण पूरा किया जाए और स्कूल को हैंडओवर किया जाए। इसके साथ ही एक शौचालय का निर्माण कार्य भी पूरा किया जाना जरूरी है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 23:34 IST
Chamba News: 195 बच्चों के लिए छोटे पड़ गए तीन कमरे, खुले आसमान के नीचे कर रहे पढ़ाई #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
