Roorkee News: मारपीट में दंपती समेत तीन घायल

रंजिश के कारण गांव के ही सात लोगों ने मारपीट कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली निवासी नीटू ने बृहस्पतिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का ही बलबीरा आदि उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। इसके कारण 05 दिसंबर 2025 की सुबह 09-00 बजे जब वह घर से गांव के अड्डे पर सामान लेने गया तो बलबीरा अपने परिवार के लोगों के साथ हाथों में लाठी-डंडे लेकर आया और उसपर हमला कर दिया।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। झगड़े की खबर लगते ही उसकी पत्नी व बेटी बचाने को आई तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ बढ़ती देख आरोपी मौके से धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी बलबीरा, अंकित, कल्लू, सोनू, मेसर, शंकर व वंश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

#ThreePeople #IncludingACouple #WereInjuredInAScuffle #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: मारपीट में दंपती समेत तीन घायल #ThreePeople #IncludingACouple #WereInjuredInAScuffle #VaranasiLiveNews