Hamirpur (Himachal) News: भोरंज में 54 लाख रुपये से बनेंगे तीन ओवरहेड टैंक
जाहू (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जल शक्ति विभाग ने क्षेत्र में नलों में कम प्रेशर से पानी आने की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने लगभग 54 लाख रुपये की लागत से तीन नए ओवरहेड टैंकों का निर्माण करने की योजना बनाई है। इससे पानी के संग्रहण की क्षमता में वृद्धि होगी।विभाग ने तीनों टैंकों के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया है। ये टैंक अंबी, बुंगा और गरसाहड़ में बनाए जाएंगे। पपलाह पंचायत के अंबी गांव में 50 हजार लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा। इस पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, बुंगा के समीप दो लाख लीटर क्षमता का एक बड़ा टैंक बनेगा। इसके निर्माण पर करीब 34 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे लगभग 3000 आबादी को पानी की स्थायी सप्लाई मिलेगी।वहीं, गरसाहड़ में एक लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक का निर्माण होगा। इस टैंक के निर्माण पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बता दें कि जल शक्ति विभाग ने उपमंडल की लगमन्वीं पंचायत के वडियाणा गांव में 9.50 लाख रुपये की लागत से 50 हजार लीटर क्षमता वाले ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। इस टैंक से गांव के 50 से 60 घरों को पानी की सप्लाई की सुविधा मिलेगी।पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में पानी के संग्रहण के लिए प्राथमिकता से ओवरहेड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। तीन जगहों में करीब 54 लाख से ओवरहेड टैंक बनेंगे। इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है। –आशीष देव, सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग उपमंडल भोरंज
#HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 18:10 IST
Hamirpur (Himachal) News: भोरंज में 54 लाख रुपये से बनेंगे तीन ओवरहेड टैंक #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews
