Haridwar News: खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए तीन लाख मवेशियों को लगाए टीके
- जनपद में 25 नवंबर तक चलाया गया टीकाकरण अभियानसंवाद न्यूज एजेंसीहरिद्वार। खुरपका, मुंहपका, गलघोंटू बीमारी से बचाने के लिए तीन लाख से अधिक मवेशियों में टीकाकरण किया गया है। इससे पशुओं को बीमारी से बचाने में मदद मिलेगी।जनपद के पशुपालकों में खुरपका मुंहपका, गलघोंटू बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है, बीमारियों के फैलने से पशुओं की मौत भी हो जाती है। पशुओं की मौत होने से पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए पशुओं को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इसमें पशुपालन विभाग की टीमों की ओर से घर-घर जाकर टीकाकरण किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से 25 नवंबर तक चलाए गए अभियान में तीन लाख गाय, भैंस और 29 हजार भेड़, सुअर, बकरी आदि मवेशियों को टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें गाय, भैंस को 279650 टीकाकरण किया गया है, जबकि, भेड़, बकरी, सुअर को 26477 मवेशियों में टीकारण किया गया है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डीके चंद ने बताया कि 80 प्रतिशत टीकारण हुआ है, लेकिन ये लगभग शत प्रतिशत के बराबर ही होता है, क्योंकि, 20 प्रतिशत पशु ऐसे होते हैं, जिन्हें बीमार, गाभण आदि किसी वजह से टीका नहीं लगाया जा सकता है।
#ThreeMillionCattleVaccinatedAgainstFootAndMouthDisease #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:05 IST
Haridwar News: खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए तीन लाख मवेशियों को लगाए टीके #ThreeMillionCattleVaccinatedAgainstFootAndMouthDisease #VaranasiLiveNews
